YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

आंध्र में 4 लाख 76 हजार के पार पहुंचा कोरोना का संक्रमण, सीएम जगन मोहन ने बुलाई आपात बैठक

आंध्र में 4 लाख 76 हजार के पार पहुंचा कोरोना का संक्रमण, सीएम जगन मोहन ने बुलाई आपात बैठक

अमरावती । देश में बढ़ते संक्रमण का असर आंध्र प्रदेश पर भी बुरी तरह पड़ा है। हर दिन राज्य में काफी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने राज्य में कोरोना स्थिति पर विचार विमर्श के लिए एक आपात बैठक का आयोजन किया। बैठक में उन्होने राज्य से वरिष्ठ अधिकारियों को चिकित्सालयों की स्थिति में सुधार करने और कोरोना जांचें बढ़ाने के अलावा कोरोना से बचने के लिए सभी जरूरी उपाय लागू करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश देश में दूसरे नंबर का कोरोना संक्रमित राज्य है। यहां पर कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख 76 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं मौत का आंकड़ा 4 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं पहले नंबर पर संक्रमित राज्य महाराष्ट्र है। यहां पर संक्रमितों की संख्या 8 लाख 43 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं मौत का आंकड़ा 68 हजार के पार पहुंच गया है। तीसरे नंबर पर संक्रमित देश तमिलनाडु है। यहां पर संक्रमितों की संख्या 4 लाख 45 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि, मौत का आंकड़ा 7 हजार के पार पहुचं गया है। देश में इस वक्त कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 39 लाख 36 लाख के पार पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा 63,472 तक पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से शनिवार (5 सितंबर 2020) सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के  86 हजार 432 मामले सामने आए और 1089 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 70 हजार 072 मरीज ठीक भी हुए और 10 लाख 59 हजार 346 सैंपल टेस्ट हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के अब तक कुल 40 लाख 23 हजार 179 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से आठ लाख 46 हजार 395 एक्टिव केस है। 31 लाख सात हजार 223 मरीज ठीक हो गए और 69 हजार 561 लोगों की मौत हो गई। अब तक कुल चार करोड़ 77 लाख 38 हजार491 सैंपल टेस्ट हो गए हैं। रिकवरी रेट 77.23 फीसद, डेथ रेट 1.73 फीसद और एक्टिव केस 21.04 फीसद है।
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है। देश में यह राज्य सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य है। बीते 24 घंटों में राज्य में 19,218 नए केस मिले हैं और कुल मामले आठ लाख 63 हजार से अधिक हो गए हैं। एक दिन में देश के किसी भी राज्य में एक दिन में नए मामलों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। राज्य में अब तक 25,964 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं दिल्ली में 69 दिन बाद 2,914 नए मामले सामने आए। यहां कुल मामलों की संख्या 1.85 लाख को पार कर गया। अब तक 4,513 लोगों की जान भी जा चुकी है। जम्मू-कश्मीर में भी रिकॉर्ड 1,047 नए केस के साथ मरीजों की संख्या 40 हजार को पार कर गई है। उत्तर प्रदेश में 6,193 नए मामले मिले हैं और आंकड़ा ढाई लाख को पार कर गया है। कुल दो लाख 53 हजार से ज्यादा मामले हो गए हैं। राज्य में 3,762 लोगों की मौत हो चुकी है।
 

Related Posts