YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

रॉल्स-रॉयस की सेकंड जेनरेशन घोस्ट कार लॉन्च  -एक्स-शोरूम कीमत 6.95 करोड़ रुपये 

रॉल्स-रॉयस की सेकंड जेनरेशन घोस्ट कार लॉन्च  -एक्स-शोरूम कीमत 6.95 करोड़ रुपये 

नई दिल्ली । महंगी कारें बनाने वाली ब्रिटेन की कंपनी रॉल्स-रॉयस ने सेकंड जेनरेशन घोस्ट कार लॉन्च की है। भारत में यह सेडान कार साल 2021 से उपलब्ध होगी। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.95 करोड़ रुपये है। रॉल्स-रॉयस की इस सेडान कार को करीब 11 साल पहले शोकेस किया गया था। यह कार कई धांसू फीचर्स के साथ आई है। कंपनी का कहना है कि सेकंड जेनरेशन घोस्ट अब तक की सबसे टेक्नॉजिकली एडवांस्ड रॉल्स-रॉयस है और इसे 116 साल की हिस्ट्री को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। सेकंड-जेनरेशन घोस्ट रिजिड एल्युमीनियम रॉल्स-रॉयस सुपरफ्रेम आर्किटेक्चर पर बनी है और ऑल-वील्स ड्राइव, ऑल-वील्स स्टीयरिंग में आती है। नई रॉल्स-रॉयस में वर्ल्ड फर्स्ट Planar सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। इस सेडान कार के फ्रंट में नए लेजर हेडलैंप्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप 600 मीटर की दूरी तक देख सकते हैं। कार में सी-शेप वाले डीआरएल दिए गए हैं। 
नए और ज्यादा एग्रेसिव बंपर में एयर इनटेक है जो कि पूरे फ्रंट साइड में फैला हुआ है। रॉल्स-रॉयस की घोस्ट पहले से लंबी हो गई है। इस सेडान की लंबाई 89एमएम, जबकि इसकी चौड़ाई 30 एमएम और ऊंचाई 21एमएम बढ़ गई है। हालांकि, इसके वीलबेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार में सेल्फ-क्लोजिंग डोर्स दिए गए हैं और ये खुद से खुल जाते हैं। कार में बोस के 1,300 वॉट 18 स्पीकर दिए गए हैं। कार में रियर-सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन्स भी दी गई है। इसके अलावा, इसमें हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, वाइल्ड लाइफ और पेडेस्ट्रियन वॉर्निंग सिस्टम दिया गया है। रॉल्स-रॉयस घोस्ट में 6.75 लीटर ट्विन-टर्बो वी12 इंजन दिया गया है, जो कि 571पीएस का पावर और 850 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन सभी वील्स को पावर भेजता है, इससे घोस्ट को 4.8 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में मदद मिलती है। इसकी इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड टॉप स्पीड 250 ‎किमी प्रति घंटे है। रॉल्स रॉयस की इस सेडान में क्लाइमेट कंट्रोल के साथ माइक्रो एनवायरमेंटल प्यूरीफिकेशन सिस्टम दिया गया है। 
 

Related Posts