YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री को उड़ाने की  धमकी - दुबई से दाऊद के नाम पर आया फोन

 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री को उड़ाने की  धमकी - दुबई से दाऊद के नाम पर आया फोन

मुंबई, । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक मुंबई के पश्चिमी उपनगर बांद्रा में स्थित सीएम ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री के लैंडलाइन पर तीन से चार बार फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने खुद को दाउद इब्राहिम का आदमी बताया है. धमकी देने वाले शख्स ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी दी है. मामले की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस जांच में जुटी है और सीएम ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री की सुरक्षा बढ़ा दी है. बताया गया है कि शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे ये धमकी भरा फोन आया था. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वह ठाकरे के घर को बम से उड़ा देगा. मुंबई पुलिस के मुताबिक मातोश्री में ऑपरेटर को शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे दो फोन आए थे. फोन पर दूसरी तरफ से बात कर रहे शख्स ने खुद को दाऊद का आदमी बताया और ठाकरे के आवास मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी दी. इस धमकी के बाद मातोश्री की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस का मानना है कि किसी ने फेक कॉल किया था, लेकिन पुलिस इसे हल्के में नहीं ले रही है और मातोश्री की सुरक्षा बढ़ाई दी गई है. क्राइम ब्रांच ने कॉलर का पता लगाने के लिए टीमें बना दी हैं. 
 

Related Posts