YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 एयर इंडिया दे रहा बुजुर्गों को तगड़ा डिस्काउंट -दी जा रही है बेसिक किराए में 50 फीसदी तक छूट 

 एयर इंडिया दे रहा बुजुर्गों को तगड़ा डिस्काउंट -दी जा रही है बेसिक किराए में 50 फीसदी तक छूट 

नई दिल्ली। एयर इंडिया में बुजुर्गों को तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इकनॉमी केबिन में चुनिंदा बुकिंग क्लास में टिकट लेने पर बेसिक किराए का 50 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये डिस्काउंट देश में कहीं पर भी यात्रा करने के लिए है। इसका टिकट आप यात्रा की तारीख से कम से कम 7 दिन पहले ले सकते हैं, जिसकी वैधता 1 साल तक के लिए होगी।
 यह सुविधा सिर्फ उन बुजुर्गों को मिलेगी, जो भारत ने नागरिक हैं और भारत में ही रहते हैं। हर 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को बुजुर्ग यानी सीनियर सिटिजन की श्रेणी में रखा जाता है। यानी जिन लोगों की उम्र यात्रा के दिन तक 60 साल नहीं होगी, उन्हें एयर इंडिया के इस डिस्काउंट का फायदा नहीं मिलेगा। टिकट बुकिंग के वक्त डिस्काउंट पाने के लिए एक वैलिड फोटो आईडी की जरूरत होगी, जिसमें जन्म तिथि लिखी हो, जैसे वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और एयर इंडिया की तरफ से जारी सीनियर सिटिजन आईडी कार्ड। इसकी जरूरत इसलिए है, ताकि ये पता किया जा सके कि व्यक्ति की उम्र 60 साल या उससे अधिक है या नहीं।
 

Related Posts