YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

अफॉर्डेबल फोन लाकर नुकसान की भरपाई करेगी वनप्लस

अफॉर्डेबल फोन लाकर नुकसान की भरपाई करेगी वनप्लस

नई दिल्ली । सितंबर की शुरुआत होने के साथ ही नए स्मार्टफोन मार्केट में आने से जुड़ी हलचल भी तेज हो गई है। नए आईफोन लाइनअप और गूगल पिक्सल 5 के अलावा वनप्लस टी डिवाइसेज लांच होने का वक्त भी आ गया है। लीक्स में सामने आया है कि वनप्लस 8टी कई अपग्रेड्स के साथ आएगा। हालांकि, कंपनी साल स्टैंडर्ड डिवाइस के प्रो मॉडल पर काम नहीं कर रही है। दरअसल, कंपनी अफॉर्डेबल फोन पर फोकस करना चाहती है, और साल वनप्लस 8टी प्रो नहीं लांच होगा। एक फोटो शेयर की गई जिसमें 'किबेब 2' वर्ड पर बैन का लोगो बना नजर आ रहा है। बता दें, इस साल वनप्लस 8टी प्रो का कोडनेम 'किबेब 2' रखा गया था। मैक्स ने फोन लांच ना होने की कोई वजह नहीं बताई है।
वनप्लस 8टी प्रो लांच ना करने की कई वजहें कंपनी के पास हैं। पिछले साल वनप्लस अक्टूबर में वनप्लस 7टी के साथ वनप्लस 7टी प्रो लेकर आया था। अपग्रेड के नाम पर 7टी प्रो में केवल स्नैपड्रैगन 855+ और रीअरेंज्ड कैमरा मॉड्यूल था। वहीं, वनप्लस 7 के मुकाबले 7टी में कई अपग्रेड्स देखने को मिले थे।2020 में मार्केट के हालात बदले हैं और कंपनी ज्यादा अफॉर्डेबल फोन लाकर लॉकडाउन में हुए नुकसान की भरपाई करना चाहेगी। 
 

Related Posts