YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्लीवासियों को अगले छह दिन सताएगी उमस भरी गर्मी

दिल्लीवासियों को अगले छह दिन सताएगी उमस भरी गर्मी

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के लोगों को अगले छह दिन गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा। बारिश नहीं होने और धूप खिलने के चलते तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है। बुधवार के दिन भी अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह से ही तेज धूप निकली रही। दिन चढऩे के साथ ही धूप तीखी हो गई। हालांकि, दिन में हल्के बादलों की आवाजाही भी लगी रही। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। यहां पर नमी का स्तर 90 से 55 फीसदी तक रहा। इसके चलते लोगों को ज्यादा उमस का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले छह दिनों के बीच अच्छी बरसात की उम्मीद कम है। हालांकि, हल्के बादलों की आसमान में आवाजाही लगी रही। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान करेगी। वहीं, दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर भी मौसम का असर दिखने लगा है। सप्ताह भर के अंदर ही बुधवार को दूसरी बार वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 के अंक के ऊपर यानी मध्यम श्रेणी में पहुंच गया। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार के दिन औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 105 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। इससे पहले पांच सितंबर के दिन भी सूचकांक 101 के अंक पर रहा था। जबकि, उससे पहले लगातार डेढ़ महीने तक दिल्ली की हवा बेहद साफ-सुथरी यानी सौ के अंक के नीचे रही थी।
 

Related Posts