YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 शेयर बाजार में भारी उछाल  सेंसेक्स 646, निफ्टी 171 अंक ऊपर आया 

 शेयर बाजार में भारी उछाल  सेंसेक्स 646, निफ्टी 171 अंक ऊपर आया 

मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार गुरुवार को भारी उछाल के साथ बंद हुआ। बाजार में यह बढ़त रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आई तेजी के साथ ही दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 646.40 अंक करीब 1.69 फीसदी की बढ़त के साथ 38,840.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.25 अंक तकरीबन 1.52 फीसदी के लाभ के साथ ही 11,449.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक करीब सात फीसदी ऊपर आया। कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14,66,589.53 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसका कारण अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स का रिलायंस की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी 7,500 करोड़ रुपये में खरीदने का फैसला रहा। 
बीएसई में दिन में कारोबार के दौरान एक समय रिलायंस का शेयर 8.45 फीसदी की बढ़त के साथ 2,343.90 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं निफ्टी में भी कंपनी का शेयर 8.49 फीसदी की बढ़त के साथ 2,344.95 रुपये के अपने सर्वकालिक शीर्ष स्तर पर पहुंचा था। वहीं अन्य कंपनियों में एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर भी लाभ में रहे जबकि दूसरी ओर टाटा स्टील, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाइटन के शेयर नीचे आये। 
इससे पहले सुबह वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से कारोबारी ‎दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने तेजी के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स में करीब 225 अंकों की तेजी देखने को मिली। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.82 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आयी है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आयी। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.93 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। 
 

Related Posts