YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में  पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 4263 मामले सामने आए

 दिल्ली में  पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 4263 मामले सामने आए

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में भी एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। दिल्ली में  पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 4263 मामले सामने आए हैं इसके साथ ही कुल मामले 2,25,796 तक पहुंच गए हैं। पिछले 24 घण्टे में कोरोना से 36 लोगों की मौत हुई है। अबतक दिल्ली में 4806 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 3081 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,91,203 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं। दिल्ली में बीते 24 घण्टे में 62,669 टेस्ट हुए हैं। यहाँ संक्रमण दर 6.8 फीसदी पर पहुंच गयी है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रिकवरी रेट- 84.67 फीसदी  है। सक्रिय मरीज़ों की दर 13.19 फीसदी है। दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 2.13 फीसदी है। राज्य में होम आइसोलेशन में 16,576 मरीजों को रखा गया है। 
 

Related Posts