
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शिता लाने के लिए चुनाव आयोग ने बड़ी तैयारी की है। चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर अगर भ्रामक या गलत जानकारी फैलाता है,तब आयोग कड़ी कार्रवाई करेगा।दरअसल गलत और झूठी खबरों के द्वारा लोगों को भ्रमित कर चुनाव की निष्पक्षता भंग करने के मामले को चुनाव आयोग ने गम्भीरता से लिया है।चुनाव आयोग पहली बार सोशल मीडिया पर गलत खबरों को फैलाने से रोकने के लिए फैक्ट चेक करेगा।
मिली जानकारी के अनुसार भ्रामक और झूठी खबरों को रोकने के लिए फैक्ट चेक के लिंक की जानकारी सभी जिलों तक पहुंचा दी गई है।अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोपाल मीणा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि आयोग के द्वारा दिए गए फैक्ट चेक लिंक को जिला प्रशासन के वेबसाइट पर अपलोड कर दे।जब भी कोई नेता या उम्मीदवार सोशल मीडिया पर कोई भी खबर फैलाएगा तो उसे तत्काल फैक्ट चेक किया जाएगा।अगर खबर गलत या झूठी होगी तो फैक्ट चेक कर तत्काल इसकी जानकरी दी जाएगी।जिला प्रशासन अपने फेसबुक, ट्विटर या वेबसाइट पर इसकी जानकारी देगा।