YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

कोल इंडिया सात हजार करोड़ के भारी खनन उपकरण खरीदेगी

कोल इंडिया सात हजार करोड़ के भारी खनन उपकरण खरीदेगी

सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड कोयला उत्पादन कार्य में तेजी लाने के लिए सात हजार करोड़ रुपए से अधिक के 360 अत्याधुनिक खनन उपकरणों की खरीद प्रक्रिया तेज कर रही है। कंपनी इन भारी उपकरणों को खुले खदानों में इस्तेमाल करेगी। इस खरीद पर आने वाला खर्च कंपनी अपने खजाने से करेगी। एक अधिकारी ने कहा कि इन उपकरणों में 150 टन से 240 टन क्षमता के रीयर डंपर, 20 और 42 क्यूबिक मीटर के इलेक्ट्रिक रोप शॉवेल, 15 क्यूबिक मीटर का हाइड्रॉलिक फेस शॉवेल, 10-12 क्यूबिक मीटर का हाइड्रॉलिक शॉवेल, 460 हॉर्सपावर का व्हील डोजर और 850 हॉर्सपावर का क्रॉलर डोजर शामिल है। उच्च क्षमता वाले ड्रैगलाइनों के लिए निविदा जारी करने की प्रक्रिया भी चल रही है। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में चालू वित्त वर्ष के लिए 8500 करोड़ रुपए के पूंजीगत खर्च की घोषणा की थी। कंपनी ने 2018-19 में 65.20 करोड़ टन और इसके बाद दो से तीन साल में इसे बढ़ाकर एक अरब टन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

Related Posts