YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र में दशहरा तक खुलेंगे जिम और व्यामशाला- मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र में दशहरा तक खुलेंगे जिम और व्यामशाला- मुख्यमंत्री

मुंबई, । महाराष्ट्र सरकार दशहरा तक राज्य में कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करते हुए जिम, व्यामशाला और फिटनेस सेंटर खोलने की अनुमति देने वाली है. इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की है. मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने शनिवार को जिम, व्यामशाला और फिटनेस सेंटर के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने प्रतिनिधियों को बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य रहेगा. उन्होंने कहा कि जिम, व्यामशाला और फिटनेस सेंटर जनता के स्वास्थ्य के लिए है और यहां कोरोना संक्रमण ना फैले इस बात का ध्यान रखना होगा. इसके लिए एसओपी का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा. लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टिम बाथ, सोना शॉवर और झुंबा  योगा ये सामूहिक व्यायाम ‘एसओपी’ के निर्देशानुसार पूर्ण रूप से बंद रहने वाला है. वहीं प्रतिनिधियों ने भी हर हाल में एसओपी का सख्ती से पालन करने का भरोसा मुख्यमंत्री को दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार अजोय मेहता, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव आशिष कुमार सिंह, मुंबई मनपा के अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी भिडे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विकास खारगे, स्वास्थ्य विभाग के  प्रधान सचिव प्रदीप व्यास, डॉ. शशांक जोशी तथा महाराष्ट्र जिम ओनर्स असोसिएशन के निखिल राजपुरीया, वरिष्ठ पत्रकार संदीप आचार्य, करण तलरेजा, अभिमन्यू साबले, महेश गायकवाड, हेमंत दुधवाडकर, साईनाथ दुर्गे, राजेश देसाई, योगिनी पाटील आदि उपस्थित थे. 
 

Related Posts