YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

सकरा में नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर पर फेंकी गई चप्पल -सीएम ने राजद पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया

सकरा में नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर पर फेंकी गई चप्पल -सीएम ने राजद पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया

सकरा। मुजफ्फरपुर के सकरा में एक चुनावी रैली के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर की तरफ किसी व्यक्ति ने चप्पल फेंक दी। हालांकि, चप्पल हेलिकॉप्टर तक नहीं पहुंची। पुलिस उपाधीक्षक (मुजफ्फरपुर पूर्वी) मनोज पांडेय ने बताया कि हेलीपैड पर खड़े हेलिकॉप्टर की तरफ चप्पल फेंकी गई। उस समय मुख्यमंत्री मंच पर थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की रैली में व्यवधान पैदा करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। चप्पल फेंकने की घटना के समय कुछ लोग नारेबाजी भी कर रहे थे। सकरा, महुआ और महनार की रैलियों में नीतीश ने राजद पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।
  मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों को चुनाव के समय तरह-तरह के वादे करने और ठगने की आदत होती है, लेकिन उन्हें काम से कोई मतलब नहीं होता है। उन्होंने कहा, 'हमने जो कहा, वह करके दिखाया है और आगे भी काम करेंगे।' नीतीश ने यह बात वैशाली के महुआ क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। गौरतलब है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। नीतीश ने महुआ में तेज प्रताप यादव का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कहा कि कुछ लोगों की आदत कुछ न कुछ बोलते रहने, लोगों को ठगने और भ्रमित करने की होती है। उन्होंने कहा, 'ऐसे लोग चुनाव के समय भ्रम फैलाने और समाज में विवाद पैदा करने का काम करते हैं। लेकिन हमने सभी क्षेत्र और समाज के हर तबके के लोगों के विकास के लिए काम किया है। कोई ऐसा नहीं कह सकता कि मेरे समाज के लोगों का ख्याल नहीं रखा गया। हमने जो कहा, वह करके दिखाया है, आगे और भी काम करेंगे। नीतीश ने कहा कि वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय की स्थापना हो रही है और इसपर 315 करोड़ रुपये की लागत आ रही है। उन्होंने कहा, 'हमारी रुचि सिर्फ काम करने में है, लोग देख लें कि पहले क्या हुआ और आज क्या स्थिति है।' मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारे जीवन में काम के अलावा और कुछ नहीं है।' उन्होंने कहा कि लालू जैसे लोगों के लिए पति, पत्नी, बेटा-बेटी ही परिवार है, जबकि हमारे लिए पूरा बिहार परिवार है।
 

Related Posts