YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

भाजपा नेता नारायण राणे का दावा- सुशांत की हत्या हुई, अगर केस खुला तो महाराष्ट्र का एक मंत्री जाएगा जेल  

भाजपा नेता नारायण राणे का दावा- सुशांत की हत्या हुई, अगर केस खुला तो महाराष्ट्र का एक मंत्री जाएगा जेल  

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सुशांत मामले में एक बार फिर सियासत गर्मा गई है दरअसल, भाजपा नेता नारायण राणे ने दावा किया कि उन्हें लगता है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या नहीं की, बल्कि मेरे हिसाब से उनकी हत्या की गई। और अगर इस मामले की जांच होती है तो महाराष्ट्र का एक मंत्री जेल में बंद हो जाएगा। पत्रकारों से बात करते हुए, राणे ने कहा, जहां तक सुशांत के मामले का सवाल है, मैं पहले से ही कह रहा हूं कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। 
उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि यह एक हत्या है। उस रात जो व्यक्ति सुशांत के घर गया, उनसे दिशा सालियान के मर्डर के बारे में पूछा। उसके बाद सुशांत सिंह और उनके घर जाने वाले लोगों के बीच मारपीट शुरू हुई और इस लड़ाई में सुशांत की हत्या कर दी गई। राणे ने कहा कि उस समय भी सुशांत के घर में एक मंत्री मौजूद था। इसलिए मैं कहता हूं कि सुशांत का मामला खुला तो महाराष्ट्र के एक मंत्री को जेल जाना होगा। बता दें कि जब सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने जून महीने में मालाड की एक बिल्डिंग से 14 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की थी। तब अगस्त में नारायण राणे ने आरोप लगाया था कि कि दिशा सालियान का रेप किया गया और उनकी हत्या की गई है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए राणे ने कहा था कि दिशा सालियान ने आत्महत्या नहीं की थी। उनके साथ रेप किया गया था और उनकी हत्या कर दी गई थी। एक पार्टी में मौजूदा सरकार का एक युवा मंत्री भी मौजूद था, जहां दिशा सालियान भी इस पार्टी में शामिल थी। महाराष्ट्र सरकार उस अपराधी को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस कमिश्नर को सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की हत्या के बारे में सच्चाई सामने लानी चाहिए। इसके पहले नारायण राणे ने ये भी दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या कर दी गई थी।   
 

Related Posts