YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

भांग से बनी दवा दिलाएगी कैंसर के दर्द से निजात -सीएसआईआर तथा आईआईआईएम ने शोध कर तैयार की दवा -इंजेक्शन, टैबलेट तथा तेल तीनों रूप में आएगी भांग की दवा

भांग से बनी दवा दिलाएगी कैंसर के दर्द से निजात -सीएसआईआर तथा आईआईआईएम ने शोध कर तैयार की दवा -इंजेक्शन, टैबलेट तथा तेल तीनों रूप में आएगी भांग की दवा

नई दिल्ली । खतरनाक नशे के लिए कुख्यात भांग अब कैंसर से पीड़ित मरीजों को राहत पहुंचाएगी। एयू की खबर के मुताबिक काउंसिल ऑफ साइंटिफिक इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटेग्रेटिव मेडिसन (आईआईआईएम) ने भांग के पौधों से कैंसर के इलाज के लिए दवा तैयार की है। अब इसका ट्रायल किया जा रहा है। इसके अलावा इस दवा पर कई जगह शोध भी किए जा रहे हैं। इन्‍हीं शोध के जरिये सामने आया है कि कैंसर के मरीजों के लिए भांग से बनी दवा बेहद प्रभावी और दर्द निवारक है। दवा पर रिसर्च कर रहे डॉ. दिलीप मांडे की ओर से कहा गया है कि रिसर्च लगभग अपने अंतिम चरण में है। जानवरों पर इसका सफल परीक्षण किया गया और अब इंसानों पर इसका इस्‍तेमाल किया जा रहा है।
 कैंसर के इलाज में कारगर बताई जा रही इस दवा को इंजेक्शन, टैबलेट और तेल तीनों रूप में लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि कैंसर के मरीजों को इस दवा से काफी आराम मिला है। आईआईआईएम के सूत्रों से मिली जानकारी के हवाले से बताया है कि भांग के पौधों के अगले हिस्से का इस्‍तेमाल जहां नशे के लिए होता रहा है, वहीं इसी पौधे के कई अन्य अंश को बीमारियों की दवा के तौर पर काम में लिया जा रहा है। बताया गया है कि दवा के तौर पर सेवन करने से इस दवा का कोई साइड इफेक्ट अभी तक सामने नहीं आया है। भारत में कैंसर की चपेट में आने वालों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। आंकड़ों के मुताबिक देश में कैंसर से पीड़ित लोगों की अनुमानित संख्या 25 लाख है और प्रतिवर्ष कैंसर के 7 लाख से ज्‍यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं।
 

Related Posts