YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 राहुल गांधी बिहारीगंज और अररिया में करेंगे चुनावी जनसभा

 राहुल गांधी बिहारीगंज और अररिया में करेंगे चुनावी जनसभा

पटना । बिहार विधानसभा चुनाव के लिए  तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोड़ पकड़ेगा। तीसरे चरण में होने वाले चुनाव वाले ऐरिया में  कांग्रेस के पूर्व अघ्यक्ष राहुल गांधी की दो जनसभाएं होंगी। विधान पार्षद सह मीडिया समन्वय समिति के संयोजक प्रेमचंद्र मिश्रा के अनुसार पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को बिहार में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। गांधी की पहली जनसभा मधेपुरा के उच्च विद्यालय बिहारीगंज में दोपहर 12 बजे होगी। जबकि दूसरी जनसभा दोपहर डेढ़ बजे आजाद एकेडमी स्कूल हॉस्पिटल रोड अटारी, अररिया में होगी। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को राजेन्द्र स्टेडियम मैदान, कटिहार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे बिस्फी,मधुबनी, दरभंगा के केवटी और सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में चुनावी जनसभाएं करेंगे। बिहार भाजपा के सह मीडिया प्रमुख पंकज सिंह ने कहा कि भाजपा के अन्य नेताओं में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आनंदपुर पब्लिक स्कूल मैदान, हायाघाट दरभंगा में रोड शो करेंगे। साथ ही वे पूर्णिया, कटिहार और मुजफ्फरपुर में भी रोड शो करेंगे। बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव किशनगंज के बहादुरगंज, पूर्णिया के बायसी और अररिया के जोकिहाट में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय अररिया में सिकटी,फारबिसगंज, नरपतगंज और सुपौल के छातापुर,  पूर्णिया के बनमनखी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव' निरहुआ ' परिहार सीतामढ़ी,  मधुबनी के बेनीपट्टी, खजौली और लौकहा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बगहा, रीगा व औराई तो झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी  कटिहार में सभा करेंगे। पूर्णिया ग्रामीण पश्चिम भाग में रानीपतरा तक पदयात्रा भी करेंगे। वहीं भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद तेजस्वी सूर्या और बिहार भाजयुमो अध्यक्ष दुर्गेश सिंह किशनगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने निश्चय संवाद के तहत बुधवार को एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में छह चुनावी सभाओं को तीसरी और चौथी सभा अररिया जिले में अररिया विधानसभा के सुभाष स्टेडियम तथा रानीगंज विधानसभा के लालजी उच्च विद्यालय का मैदान में संपन्न होगी। वहीं पांचवी सभा सहरसा जिला में महिषी विधानसभा के उच्च विद्यालय मैदान नवहट्टा में होगी। इसके बाद नीतीश कुमार सड़क मार्ग से मधेपुरा जिला पहुंचकर मधेपुरा विधानसभा के रासबिहारी उच्च विद्यालय मैदान की सभा को संबोधित करेंगे। वे सड़क मार्ग से ही कैम्प आवास के लिए प्रस्थान करेंगे। पार्टी के पूर्व एमएलसी ललन कुमार सर्राफ भी सभाओं में साथ रहेंगे।
 

Related Posts