
नई दिल्ली । स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी रेडमी के रेडमी नोट 9 सीरीज के 5जी फोन्स को जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन्स के ऑफिशल लॉन्च से पहले इन फोन्स की कीमत लीक हो गई है।टॉप-ऐंड मॉडल को रेडमी नोट 9 प्रो 5जी या रेडमी नोट 9 हाई एडिशन नाम दिया जा सकता है। इसमें 108 एमपी प्राइमरी रियर कैमरा दिया जा सकता है। रेडमी नोट 9 सीरीज के आने वाले हैंडसेट्स में मीडियाटेक और क्वालकॉम प्रोसेसर होने की खबरें हैं। इस सीरीज में पहले ही रेडमी नोट 9, रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हैं।
चीन के मोबाइल नेटवर्क सीएनएमओ की वीबो पर पब्लिश हुई एक पोस्ट के मुताबिक, रेडमी नोट 9 5 जी(रेडमी नोट 9 स्टैंडर्ड एडिशन) की कीमत 1,000 चीनी युआन (करीब 11,200 रुपये) होगी। वहीं रेडमी नोट 9 प्रो 5जी (रेडमी नोट 9 हाई एडिशन) को 1,500 चीनी युआन (करीब 16,800 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा। इस पोस्ट को सबसे पहले एक ट्विटर यूजर ने सार्वजनिक किया। अगर रेडमी नोट 9 5जी की कीमतें सही साबित होती हैं तो 2020 के ये सबसे किफायती 5जी हैंडसेट्स होंगे। चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टेना पर भी इन दोनों हैंडसेट को लिस्ट किया जा चुका है जिससे इनके स्पेसिफिकेशन्स का पता चला था। रेडमी नोट 9 5जी हैंडसेट को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टेना पर मॉडल नंबर एम 2007जे22सी के साथ लिस्ट किया गया है।
फोन में 6.53 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू प्रोसेसर और 256 जीबी तक स्टोरेज हो सकती है। ऑनलाइन लिस्टिंग से रेडमी नोट 9 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा होने की जानकारी भी मिली थी। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4900एमएएच बैटरी दी जाएगी। ऑपरेटर ने अपनी पोस्ट में जिक्र किया है कि रेडमी नोट 9 सीरीज के ये दोनों 5जी हैंडसेट्स चीन में मिड-नवंबर तक लॉन्च होंगे। रेडमी के जनरल मैनेजर ल्यू वीबिंग ने भी इसी हफ्ते इन दोनों हैंडसेट्स को लॉन्च करने की जानकारी दी थी।