
नई दिल्ली । कोरोना संकट के बीच डिजिटल गोल्ड की बिक्री में काफी तेजी दिख रही है। पेटीएम ने कहा कि पिछले छह महीनों के भीतर डिजिटल गोल्ड ट्रांजैक्शन में 100 फीसदी का उछाल आया है। चालू वित्त वर्ष के शुरू होने पर नए यूजर्स की संख्या में 50 फीसदी की तेजी आई है। इसके अलावा औसत ऑर्डर वैल्यू में भी 60 फीसदी का उछाल आया है। पेटीएम के प्लैटफॉर्म से अब तक 75 मिलियन कस्टमर्स ने 5000 किलो सोने का ट्रांजैक्शन किया है। पेटीएम ने अब पेटीएम गोल्ड सेवा का विस्तार पेटीएम मनी में भी कर दिया है। इससे यूजर्स अब दोनों में किसी भी प्लैटफॉर्म से सोने की खरीद बिक्री कर सकते हैं। कस्टमर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेटीएम ने पेटीएम गोल्ड सेवा की शुरुआत की है। इसके तहत यूजर्स 1 करोड़ तक की वैल्यू का गोल्ड एकबार में एप पर खरीद सकते हैं। पहले इसकी लिमिट 2 लाख तक थी। इस 50 गुना बढ़ाकर 1 करोड़ तक कर दिया गया है।