
नई दिल्ली । विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद से लगभग 10,000 कार्गो उड़ानों को संचालित किया है। साथ ही अक्टूबर में देश के सर्वाधिक व्यस्त इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सबसे अधिक माल लाने ले जाने का काम किया। कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था और इस दौरान सरकार ने सिर्फ कार्गो और विशेष उड़ानों की इजाजत दी थी, जबकि सभी नियमित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया था। सरकार ने इस दौरान यात्री विमानों के केबिन के भीरत और सीटों पर माल ले जाने की भी अनुमति दी। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि स्पाइसजेट ने 25 मार्च को लॉकडाउन शुरू होने के बाद से 9,950 कार्गो उड़ानों का संचालन किया और इस दौरान 77,000 टन माल को गंतव्य तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि विमानन कंपनी भारत के सबसे बड़े हवाई अड्डे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अक्टूबर में सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय कार्गो ऑपरेटर के रूप में उभरा। प्रवक्ता ने बताया कि पिछले महीने स्पाइसजेट ने कुल 3,850 टन माल को गंतव्य तक पहुंचाया, जिसमें 1,731 टन निर्यात किया गया माल शामिल है।