
नई दिल्ली । प्रीमियर स्मार्टफोन मेकर वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 8टी को एक बार फिर अपडेट करने की घोषणा की है, जिसमें कई ऑप्टिमाइजेशंस कर परफॉर्मेंस बेहतर करने का दावा किया गया है। पिछले हफ्ते भी वनप्लस 8टी को अपडेट किया गया था। वनप्लस यूजर्स के लिए यह बड़ी खबर है, जहां वह इस धांसू फोन को अपडेट कर कई तरह की छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान कर बेहतर फीचर्स का मजा ले सकते हैं। वनप्लस 8टी ने आक्सीजन ओएस 11.0.4.5 को अपडेट किया है, जिसमें भारत में हॉट फीक्स नाम दिया गया है। भारत समेत नॉर्थ अमेरिका और यूरोप के यूजर इस अपडेट का लाभ उठा सकते हैं। वनप्लस 8टी के लेटेस्ट अपडेट में कैमरा और नेटवर्क से जुड़ी कई समस्याओं को फिक्स कर परफॉर्मेंस बेहतर किया गया है। वनप्लस 8टी के लेटेस्ट अपडेट में सिस्टम से जुड़ीं कई चीजें ऑप्टिमाइज की गई हैं, जिनमें कॉल स्टैबिलिटी, हीटिंग की समस्या कम करने के लिए पावर कंजम्पशन परफॉर्मेंस को बेहतर किया गया है। साथ ही गेमिंग से जुड़ा अपडेट भी है।
वनप्लस के लेटेस्ट अपडेट में लैंडस्केप मोड में फोन के होने के बावजूद बार-बार स्टेटस बार दिखने की समस्या का समाधान किया गया है। साथ ही एनएफसी कनेक्ट करने की प्रॉब्लम भी ठीक कर दी गई है। वनप्लस 8टी के लेटेस्ट अपडेट में कंपनी ने कैमरे के इमेजिंग इफेक्ट को ऑप्टिमाइज कर बेहतर शूटिंग एक्सपीरियंस का दावा किया है। साथ ही इमेज स्टैबिलिटी भी बेहतर की गई है। वहीं मोबाइल नेटवर्क कनेक्शन को भी बेहतर किया गया है, जिससे सिग्नल प्रॉब्लम न हो। गेम खेलते समय नेटवर्क इश्यू आने की समस्या को भी इस अपडेट में फिक्स किया गया है। वनप्लस ने इस साल अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 8टी लॉन्च किया था, जिसमें 6.55 इंच का एफएचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हार्ट्ज है। स्नैपड्रेगन 865 प्रोसेसर से लैस इस फोन को 8 जीबी और 12जीबी रैम के साथ ही 256जीबी स्टोरेज ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 48एमपी का क्वॉड रियर कैमरे के साथ ही 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। एंड्रायड 11 पर बेस्ड इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी लगी है, जो 65डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।