
मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को रिकार्ड बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में यह तेजी अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही भारी लिवाली (खरीददारी) से आई है। कारोबार के दौरान धातु, बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में भारी खरीददारी दर्ज की गयी। इससे दिन भर के कारोबार के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 44,161.16 अंक के अपने शीर्ष स्तर पर पहुंचने के बाद अंत में 314.73 अंक करीब 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 43,952.71 अंक के अपने नए उच्चस्तर पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार नेशनल स्टॉक का एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 12,934.05 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा।
अंत में निफ्टी 93.95 अंक तकरीबन 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ ही अपने नये उच्चस्तर 12,874.20 अंक पर बंद हुआ। टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक करीब छह फीसदी बढ़ा। इसके साथ ही एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, मारुति, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, इन्फोसिस, आईटीसी, पावरग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों को नुकसान हुआ और ये नीचे आये हैं।
इससे पहले सुबह बाजार में जबरदस्त तेजी का माहौल रहा। बाजार खुलते ही शुरुआती कारोबार के बाद अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। दुनिया भर के बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही जबरदस्त खरीददारी से 30 शेयरों वाला प्रमुख बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स 350 अंक उछलकर 44 हजार के ऊपर पहुंच गया जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 100 अंक उछलकर 12871 के स्तर पर पहुंच गया। कोरोना महामारी के टीके को लेकर आई सकारात्मक खबर से बाजार में यह तेजी आई है। इसके साथ राहत पैकेज की घोषणा से भी बाजारों में उत्साह का माहौल रहा।