YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सोने और चांदी मे हल्की बढ़त 

सोने और चांदी मे हल्की बढ़त 

नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार में सोने और चांदी मे हल्की बढ़त आई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने में तीन रुपये की मामूली बढ़त दर्ज की गयी। वहीं चांदी के भाव में 451 रुपये की तेजी रही। दिल्ली सर्राफा में सोने का भाव मात्र तीन रुपये बढ़कर 50,114 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं सोमवार को यह 50,111 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। इसी प्रकार चांदी भाव 451 रुपये की तेजी के साथ 62,023 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 61,572 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बाजार जानकारों के अनुसार रुपये के मूल्य में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव में उतार-चढ़ाव से घरेलू बाजार प्रभावित हुआ है। 
 

Related Posts