
नई दिल्ली । फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए 2021 की शुरुआत में दो नई एसयूवी बाजार में लांच कर सकती है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही दो नई गाड़िया टी-आरओसी मिड साइज प्रीमियम एसयूवी और टिगुआन आलस्पेस लांच की थी। बता दें फॉक्सवैगन ने अपने ब्रांड को भारतीय बाजार में मजबूत बनाने के लिए सिलसिले वार 4 गाड़ी लांच करने की बात कही थी। जिसके तहत कंपनी ने 2020 में दो कार लांच की और कंपनी 2021 में भी 2 नई कार लांच करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फॉक्सवैगन 2021 की पहली छमाही में टिगुआन मिड-साइज एसयूवी को लांच कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी टिगुआन 5 सीटर वर्जन को भी भारतीय बाजार में वापस एक बार फिर लांच कर सकती है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि कंपनी सब-4 मीटर एसयूवी लांच कर सकती है। जिसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, टाटा नेक्सॉन और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी गाड़ियों से होगा।
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कंपनी अपने सही रास्ते पर जा रही है। कंपनी ने दो प्रॉडक्ट उतार दिए हैं जो रिटेल के मामले में सफल रहे हैं। फॉक्सवैगन का दावा है कि नई टिगुआन स्टाइलिंग, टेक्नॉलाजी और सेफ्टी के मामले में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट का रि-डिफाइन करेगी। कार 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर टीएसआई ईवो इंजन के साथ आ सकती है। 1.0 लीटर इंजन 115 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा, वहीं 1.5 लीटर इंजन 148 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा।