YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

हीरो ने 32 दिन में बेची 14 लाख बाइक्स, स्कूटर्स -कंपनी ने फेस्टिवल सीजन में की ताबड़तोड़ सेलिंग 

हीरो ने 32 दिन में बेची 14 लाख बाइक्स, स्कूटर्स -कंपनी ने फेस्टिवल सीजन में की ताबड़तोड़ सेलिंग 

नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने सिर्फ 32 दिन में 14 लाख हीरो बाइक्स और स्कूटर सेल किए हैं। कंपनी ने फेस्टिवल सीजन में ताबड़तोड़ सेलिंग की है। कोविड 19 आउटब्रेक के बावजूद कंपनी ने यह कारनामा कर ‎दिखाया है। कंपनी के स्प्लेंडर+ और एचएफ डिलक्स मॉडल्स 100 सीसी में खूब बिके। वहीं 125सीसी में ग्लैमर और सुपर स्प्लेंडर जैसे मॉडल्स भी बिके। वहीं 160सीसी सेगमेंट में एक्सट्रीम 160आर और एक्सपल्स बाइक काफी पसंद की गई। कंपनी ने कुछ समय पहले ही हीरो सप्लेंडर प्लस का ब्लैक एक्सेंट वेरियंट पेश किया था। हीरो स्प्लेंडर कंपनी की सबसे पॉप्युलर बाइक्स में से एक है। ब्लैक ऐंड एक्सेंट वेरियंट की कीमत 64,470 रुपये है। हीरो स्प्लेंडर कंपनी की सबसे पॉप्युलर बाइक्स में से एक है। इसके अलावा टॉप टू वीलर्स की लिस्ट में भी यह बाइक अक्सर ही टॉप पर रहती है। यह बाइक 3 वेरियंट में आ रही है। इसके किक स्टार्ट वेरियंट की कीमत अब 60,500 रुपये हो गई है, जो कि पहले 60,350 रुपये थी। वहीं, इस मोटरसाइकल के सेल्फ स्टार्ट वेरियंट की कीमत अब 62,800 रुपये हो गई है, जो कि पहले 62,650 रुपये थी। जबकि स्प्लेंडर प्लस सेल्फ स्टार्ट अाई 3एस वेरियंट की कीमत अब 64,010 रुपये हो गई है, जबकि पहले इस वेरियंट का दाम 63,860 रुपये था।बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। वहीं, 130एमएम रियर ब्रेक हैं। स्प्लेंडर+ बाइक में 97.2सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8,000आरपीएम पर 7.8 बीएचपी का पावर और 6,000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 
 

Related Posts