YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

संघ प्रमुख मोहन भागवत मुख्यमंत्री योगी से ‎मिले - लव जिहाद पर यूपी में लाए जा रहे कानून सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई 

संघ प्रमुख मोहन भागवत मुख्यमंत्री योगी से ‎मिले - लव जिहाद पर यूपी में लाए जा रहे कानून सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई 

इलाहाबाद । संगम नगरी प्रयागराज के गौहनिया में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की आयोजित हो रही दो दिवसीय बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ भी रविवार शाम आरएसएस नेताओं से मुलाकात करने पहुंचे। सीएम योगी लगभग साढ़े चार बजे गौहनिया के वशिष्ठ वात्सल्य ग्लोबल स्कूल पहुंचे। योगी करीब एक घंटे तक यहां पर रहे और उन्होंने सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत और सर सह कार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी से अलग से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चाय पर आरएसएस के केंद्रीय पदाधिकारियों से भी कई विषयों पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की दिव्यता और भव्यता बढ़ाने पर भी संघ के नेताओं से सीएम की चर्चा हुई है। इसके साथ ही लव जिहाद पर यूपी में लाए जा रहे कानून सहित कई अन्य मुद्दों पर भी सीएम योगी ने आरएसएस के सर संघचालक से बातचीत की है। इस मौके पर लॉकडाउन के दौरान आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा कार्यों को लेकर भी आरएसएस ने मुख्यमंत्री योगी को बताया है। ऐसा माना जा रहा है कि संघ द्वारा विश्वविद्यालय और चिकित्सालय खोले जाने को लेकर भी सीएम योगी से इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान बात हुई। 
हालांकि अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के किसी औपचारिक सत्र में योगी शामिल नहीं हुए। आरएसएस नेताओं से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री बमरौली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल पूर्वी उत्तर प्रदेश की पहले दिन की बैठक संपन्न हुई। आरएसएस के सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत की अध्यक्षता में हुई बैठक में पहले दिन के पांच सत्रों में संगठन के क्रियाकलापों और सेवा कार्यों पर ही मुख्य फोकस रहा। आरएसएस के सर संघचालक डॉ मोहन राव भागवत के संबोधन के साथ दो दिन की बैठक का समापन होगा। इस बैठक में संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होस बोले, सह सरकार्यवाह डॉ मनमोहन वैद्य, सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल व सह सरकार्यवाह मुकुंद जी शिरकत कर रहे हैं।
 

Related Posts