
नई दिल्ली । नई कार कंपास फेसलिफ्ट भारत में अगले साल लॉन्च की जाएगी। हालांकि इस बारे में कोई तारीख अभी कंपनी की तरफ से तय नहीं की गई है मगर माना जा रहा है कि यह कार जनवरी 2021 में भारत में दस्तक दे सकती है। नई जीप कंपास फेसलिफ्ट भारत में 2.0 लीटर डीजल इंजन और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है। ये इंजन क्रमश: 173 एचपी और 163 एचपी पावर जेनेरेट करते हैं। पेट्रोल इंजन 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक और डीजल इंजन 9 स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ आएगा। भारत में इस कार की टक्कर ह्यूंदै टकसन और स्कोडा कैरॉक से होगी। बता दें कि कंपनी ने जीप कंपास फेसलिफ्ट से पर्दा उठ गया है। कंपनी ने इस कार को गुआंगझू इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया। कार के एक्सटीरियर स्टाइलिंग और इंटीरियर में थोड़े बदलाव किए गए हैं। प्रीमियम एसयूवी पसंद करने वाले ग्राहकों के बीच यह कार काफी पसंद की जाती है। कार के इंटीरियर में नया स्टियरिंग वील और फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने कंपास ट्रेलहॉक में भी नए फ्रंट बंपर और अलॉय वील्ज का इस्तेमाल किया है।