YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

 यात्री नहीं मिलने की वजह से घाटे में चल रही लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस बंद 

 यात्री नहीं मिलने की वजह से घाटे में चल रही लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस बंद 

लखनऊ । देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार से बंद कर दी गई है। ट्रेन में यात्रियों की कमी की वजह से इसे अगले आदेश तक बंद किया गया है। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव के मुताबिक संक्रमण की वजह से यात्रियों का आवागमन बहुत कम हो गया है, जिसकी वजह से तेजस ट्रेन का संचालन 23 तारीख से बंद किया जा रहा है। कुछ दिन बाद तय किया जाएगा कि इस ट्रेन को फिर कब से शुरु करना है।
देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस लखनऊ से दिल्ली के बीच चलती है। इसे आईआरसीटीसी द्वारा चलाया जाता है। इस ट्रेन को पूरी तरह से वीआईपी बनाया गया है। पहले महीने में ही मुनाफा कमाने से तेजस की सफलता काफी बढ़ गई थी। इस बीच वाराणसी से इंदौर के बीच महाकाल एक्सप्रेस का संचालन आईआरसीटीसी को दे दिया गया। तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के बंद होने के पीछे यात्रियों की संख्या में कमी बताई जा रही है। कोरोना संक्रमण के बीच वीआईपी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में सफर करने के लिए बहुत कम यात्रियों ने बुकिंग कराई, जिसकी वजह से इस ट्रेन के संचालन से कोई खास आमदनी नहीं हो रही है। यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन को निरस्त करने के लिए पत्र लिखा था। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने 23 नवंबर से अगले आदेश तक तेजस ट्रन की सभी सेवाओं को रद्द करने का फैसला किया। 
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2019 में देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत हुई थी। आईआरसीटीसी ने लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस अक्टूबर, 2019 में शुरू की थी। इसेक बाद अहमदाबाद-मुंबई के बीच इस साल जनवरी में तेजस एक्सप्रेस का संचालन हुआ। रेलवे ने 17 अक्टूबर 2020 यानी नवरात्रि के पहले दिन ही तेजस ट्रेन का पुन: संचालन किया था। कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन की वजह से तेजस एक्सप्रेस का परिचालन 19 मार्च यानी करीब सात महीने से बंद था।
 

Related Posts