YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 सोने की कीमतों में जोरदार गिरावट 

 सोने की कीमतों में जोरदार गिरावट 

नई दिल्ली । घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। मंगलार को सोना सोना 218 रुपये की गिरावट के साथ 49,262 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला। सुबह शुरुआती कारोबार में ही सोना 49,030 रुपये प्रति 10 ग्राम के न्यूनतम स्तर तक भी पहुंच गया। देखा जाए तो सोने में 400 रुपये से भी अधिक की गिरावट शुरुआती मिनटों में ही आ गई जो उसके बाद भी जारी रही।
सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली (खरीददारी) की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 45 रुपये की तेजी के साथ 50,257 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 45 रुपये यानी 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 50,257 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 5,544 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोने की कीमतों में यह तेजी आई है। वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,878.80 डॉलर प्रति औंस हो गया।
 

Related Posts