
मुंबई । घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल पांच दिन महंगा होने के बाद बुधवार को इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में बुधवार 25 नवंबर को पेट्रोल के दाम कल के भाव 81.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 71.41 रुपए प्रति लीटर हैं। मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। मुंबई में पेट्रोल कल के दाम 88.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल कल के दाम 77.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। पेट्रोल कल के भाव 83.15 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 174.98 रुपए प्रति लीटर हैं। इसी तरह चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल के दाम 84.64 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 76.88 रुपए प्रति लीटर हैं। बेंगलुरु में भी पेट्रोल और डीजल के दाम के दाम में कोई बदलाव नहीं है। पेट्रोल के दाम 84.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल के भाव 75.70 रुपए प्रति लीटर हैं।