
नई दिल्ली । लक्ष्मी विलास बैंक के डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड के साथ विलय के प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार से लक्ष्मी विलास बैंक से पैसों की निकासी शुरू हो जाएगी। अब लक्ष्मी विलास बैंक की शाखाएं डीबीएस बैंक इंडिया के रूप में काम करेंगी। इसके साथ ही लक्ष्मी विलास बैंक के जमाकर्ताओं पर निकासी की सीमा अब नहीं होगी।
डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड के साथ विलय से लक्ष्मी विलास बैंक के करीब 20 लाख जमाकर्ताओं और लगभग चार हजार कर्मचारियों को राहत मिली है। ज्ञात रहे कि केंद्र सरकार की ओर से लक्ष्मी विलास बैंक से निकासी की सीमा तय करने से जमाकर्ता आशंकित हो गए थे।