
नई दिल्ली । घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी का रूख है। सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार 29 नवंबर को फिर दोनों ईंधनों के दाम में उम्मीद से अधिक बढ़ोतरी की। दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे तो डीजल 29 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 82.34 रुपए पर तो डीजल 72.42 रुपए प्रति लीटर पर चला गया। बीते अगस्त के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही पेट्रोल की कीमतें बढ़ना शुरू हुई थी, वह बीते एक सितंबर तक जारी रही थी। दिल्ली में बीते 25 जुलाई को आखिरी बार डीजल महंगा हुआ था। उसके बाद 31 जुलाई को दिल्ली सरकार ने इस पर वैट कम किया था तो यह प्रति लीटर 8.38 रुपए सस्ता हुआ था। फिर बीते 3 अगस्त से ठहर-ठहर कर इसके दाम में या तो कटौती हुई या फिर इसके दाम स्थिर रहे। इससे डीजल 3.10 रुपए प्रति लीटर और सस्ता हो चुका है। इसके बाद इसके दाम में भी 48 दिनों तक बढ़ोतरी नहीं हुई। अब पिछले 10 दिनों में एक दिन छोड़ दिया जाए तो शेष नौ दिन बढ़ोतरी ही हुई। इतने दिनों में डीजल 1.96 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। दिल्ली में पेट्रोल 82.34 रुपए प्रति लीटर, डीजल 72.42 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 89.02 रुपए प्रति लीटर, डीजल 78.97 रुपए प्रति लीटर, चेन्नै में पेट्रोल 85.31 रुपए प्रति लीटर, डीजल 77.84 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 83.87 रुपए प्रति लीटर और डीजल 75.99 रुपए प्रति लीटर है।