YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एविन ने माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन एवं अन्य से जुटाया धन

एविन ने माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन एवं अन्य से जुटाया धन

नई ‎दिल्ली । प्रौद्योगिकी क्षेत्र में रोजगार संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी एविन ने माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन, यूनिटस वेंचर्स और ईगल 10 वेंचर्स जैसे मौजूदा निवेशकों से रा‎शि जुटाई है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल नई सेवाओं की शुरुआत तथा अधिक शहरों में परिचालन का विस्तार करने में करेगी। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि उसने वित्तपोषण के इस दौर में कितनी राशि जुटाई है। कंपनी ने इस दौर को मिलाकर अभी तक 49 लाख डॉलर जुटाए हैं। एविन की स्थापना अनन्या सार्थक, गुरप्रीत सिंह और प्रवीण शाह ने 2016 में की थी। कंपनी का पिछले दो साल में 25 गुना विस्तार हुआ है और वह 1.5 लाख से अधिक लोगों के साथ काम कर चुकी है। कंपनी अभी भारत में सात हजार से अधिक पिनकोड क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करती है। एविन की सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनन्या सार्थक ने कहा ‎कि नई सामान्य स्थिति में कई व्यवसायों के लिए आ‎खिरी छोर तक के जमीनी कार्य और आपूर्ति श्रृंखला का समर्थन रीढ़ बनकर उभरा है। जैसे-जैसे देश कम संपर्क वाली व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है, हमें अंतिम छोर तक डिलिवरी, खुदरा व रेस्तरां ऑडिट आदि की बड़े स्तर पर मांग दिखाई देती है। इनके अलावा ऑनलाइन वीडियो सामग्री मॉनिटरिंग, ऑनलाइन एक्जाम प्रॉक्टरिंग आदि की भी बड़ी मांग दिखाई देती है।
 

Related Posts