
मुंबई । गुरुनानक जयंती के मौके पर 30 नवंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बंद रहेंगे। मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी मार्केट्स भी बंद हैं। इसके साथ ही फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर मार्केट्स में भी बंद हैं। इससे पहले 27 नवंबर शुक्रवार को शेयर बाजार गिरकर बंद हुआ था। सेंसेक्स 110.02 अंक नीचे 44,149.72 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 18 अंक नीचे 12,969 पर बंद हुआ था।