
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है। एक सिलेंडर के दाम में 54.50 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। नई कीमत लागू होने के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,296 रुपये हो गई है। इसके पहले नवंबर में इस एलपीएल सिलेंडर की कीमत 1,241.50 रुपये थी। बढ़ी हुई कीमत आज से पूरे देश में लागू हो गई हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1,96 रुपये से बढ़कर 1,351.50 रुपये होगी। यहां एक सिलेंडर में 55 रुपये की वृद्धि हुई है। इसी तरह मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1,189.50 रुपये से बढ़कर 1,244 रुपये सिलेंडर पहुंच गए। यहां भी कीमत में 55 रुपये का इजाफा हुआ है। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1,354.50 रुपये से बढ़कर 1,410.50 रुपये हो गए है। यहां एक कमर्शियल सिलेंडर के दाम 56 रुपये बढ़ गए है। बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर 19 किलोग्राम का होता है।
हालांकि बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी इन सिलेंडर के दाम स्थिर हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 594 रुपये हैं। इसी तरह मुंबई में घेरलू गैस सिलेंडर के दाम 594 रुपये हैं। चेन्नई में इसी कीमत 610 रुपये और कोलकाता में घरेलू गैस के दाम 620.50 रुपये हैं। बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर 14.2 किलोग्राम का होता है। दरअसल, केंद्र सरकार की नीति के मुताबिक तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस के दामों की समीक्षा करती हैं और इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से कीमत तय की जाती है।