
नई दिल्ली । देश में कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद से अर्थव्यवस्था में तेजी आने की संभावना है, इस कारण सोने के भाव में बड़ी गिरावट दिख रही है। कोरोना वैक्सीन की उम्मीद ने सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों को प्रभावित किया है। सोने की कीमतें सोमवार को 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गईं। इन दिनों दुनियाभर के निवेशक सोने में पैसा निकाल कर शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं, इसकारण गोल्ड के रेट्स में गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को हाजिर सोना 0.8 फीसदी टूटकर 1,774.01 डॉलर प्रति आउंस पर आ गया और इस तरह से इस महीने सोने की गिरावट 5.6 फीसदी पर पहुंच गई। इसके साथ ही कीमती धातु ने कारोबारी सत्र के दौरान 2 जुलाई के बाद का सबसे निचला स्तर 1,764.29 डॉलर प्रति आउंस भी छू लिया था।
अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर 0.6 फीसदी टूटकर 1,771.20 डॉलर प्रति आउंस पर आ गया। बाजार एक्सपर्ट ने कहा, वैक्सीन की खबर से बाजार में काफी आशावाद देखा गया है और हम डॉलर, ट्रेजरी की तरह सुरक्षित ठिकाने वाली परिसंपत्तियों से कुछ निकासी देख रहे हैं और ये चीजें सोने की कीमतों में प्रतिबिंबित हुई हैं। मंथली आधार पर चांदी में 5.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा सोमवार को चांदी 1.6 फीसदी गिरकर 22.34 डॉलर प्रति औंस पर आ गई थीं। प्लैटिनम में 1.3 फीसदी बढ़कर 975.84 डॉलर पर आ गया था जबकि पैलेडियम 0.7 फीसदी फिसलकर 2,407.51 पर आ गया।