
मुंबई । मुम्बई पहुंचे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मुम्बई में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड की लिस्टिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनकी इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तरप्रदेश में निवेशकों को आमंत्रित करना है।
योगी आदित्यनाथ इसके बाद ट्राइडेंट होटल में डिफेन्स कॉरिडोर के निवेशकों, फिल्म सिटी में निवेशकों और देश के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों से मिलकर उन्हें उत्तरप्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे। वे दोपहर में पत्रकार परिषद को सम्बोधित करने के बाद लखनऊ लौट जाएंगे।
कांग्रेस ने आदित्यनाथ की बॉलीवुड से मुलाकात और उत्तरप्रदेश में निवेश करने के आग्रह पर कहा है कि वे पहले उत्तरप्रदेश को अपराध मुक्त करें फिर सुरक्षा की बात करें। कांग्रेस के मंत्री असलम शेख ने याद दिलाया है कि अभी हाल ही में भाजपा ने पूरे बॉलीवुड की खलनायक की इमेज बनाई है।