YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

महिंद्रा जल्द लांच करेगी कई धांसू एसयूवी -कंपनी एसयूवी सेगमेंट में और जोरदार तरीके से करेगी एंट्री 

महिंद्रा जल्द लांच करेगी कई धांसू एसयूवी -कंपनी एसयूवी सेगमेंट में और जोरदार तरीके से करेगी एंट्री 

नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल क्षेत्र की स्वदेशी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही भारत में कई धांसू एसयूवी लॉन्च करने वाली हैं। इनमें न्यू एक्सयूवी500, न्यू स्कारपियो, एक्सयूवी300 इलेक्ट्रीक, केयूवी100 इलेक्ट्रीक के साथ ही टीयूवी300 और टीयूवी300 प्लस जैसी कारें शा‎मिल हैं। कुछ समय पूर्व सेकेंड जेनरेशन महिंद्रा थार 2020 लॉन्च करने के बाद अब कंपनी एसयूवी सेगमेंट में और जोरदार एंट्री मारने की कोशिश में हैं, जहां बजट एसयूवी के साथ ही मिड रेंज और हायर रेंज बजट की धांसू एसयूवी के नए और अपग्रेडेड अवतार से दुनिया रूबरू होने वाली है। इन अपकमिंग एसयूवी में 2 इलेक्ट्रिक कारें हैं। इसके साथ ही 2 पॉप्युलर एसयूवी का नेक्स्ट जेनरेशन है, जो कि अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने वाली है। 
महिंद्रा एंड महिंद्रा की बेहद पॉप्युलर एसयूवी महिंद्रा एक्यूवी 500 आने वाले दिनों में नए अवतार में आपके सामने आने वाली है, जो कि न्यू फ्रंट-व्हील-ड्राइव मोनोकोक्यू प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इस मिड साइज एसयूवी को 6 सीट और 7 सीट ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। न्यू-जेन एक्सूयवी500 सेगमेंट फर्स्ट एडीएएस (अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे धांसू फीचर्स से लैस होगी। इस कार को 2.0एल टरबोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा।नई महिंद्रा स्कॉर्पियो नए डिजाइन, ज्यादा स्पेस, पूरी तरह बदले इंटीरियर और ज्यादा लंबे व्हीलबेस के साथ लॉन्च होगी, जो कि थ्री रो ऑप्शन के साथ होगी। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल और 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसकी संभावित कीमत 10 लाख से लेकर 16 लाख रुपये तक हो सकती है। इस कार की टक्कर टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर से होगी।
 नई महिंद्रा एक्सयूवी 500 को 12 से 18 लाख रुपये की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी टक्कर टाटा ग्रैविटास और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से होगी।महिंद्रा आने वाले समय में अपनी सबसे पॉप्युलर एसयूवी स्कॉर्पियो का नेक्स्ट जेनरेशन अवतार लोगों के सामने पेश करने वाली है, जो कि झेन3 प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसी प्लैटफॉर्म पर महिंद्रा थार को भी डिवेलप किया गया है।  
 

Related Posts