
नई दिल्ली । सेल्स के मामले में थर्ड जेनरेशन ह्यूंदै आई20 अच्छा परफॉर्म कर रही है। नवंबर की शुरुआत में लांच हुई प्रीमियम हैचबैक की 25,000 से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं। त्यौहारी सीजन में नई आई 20 की 4,000 से ज्यादा यूनिट्स डिलीवर की गई हैं। 2020 ह्यूंदै आई20 की कीमत 6.80 लाख रुपये से पेट्रोल मैनुअल वेरियंट के लिए शुरू होती है, और टॉप-एंड टर्बो-पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरियंट के लिए 11.18 लाख रुपये तक जाती है। नई ह्यूंदै आई20 मॉडल लाइनअप में चार ट्रिम लेवल दिए गए हैं, जो मैग्ना, स्पोटर्स, एस्टा और एस्टा (ओ) हैं। ये सभी फाइव इंजन गियरबॉक्स कॉम्बिनेशंस के साथ आते हैं। कंपनी की ओर से बताया गया है कि इसकी करीब 85 प्रतिशत बुकिंग्स तीन हायर ट्रिम्स से आई हैं। यानी कि लोग टॉप मॉडल्स खरीदना पसंद कर रहे हैं। नई आई 20 को कंपनी पहले से बेहतर कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स के साथ लेकर आई है।
प्रीमियम हैचबैक में कस्टमर्स को तीन इंजन ऑप्शंस मिलते हैं, जिनमें दो पेट्रोल (1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल) और एक डीजल (1.5लीटर) इंजन शामिल है। पहला नैचुरली एस्पिरेटेड 4 सिलेंडर गैसोलिन मोटर 83 बीएचपी पावर 115एनएम टॉर्क देता है, वहीं टर्बो-पेट्रोल यूनिट 120 बीएचपी पावर और 172 एनएम टॉर्क देता है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में 7 स्पीड डीटीसी ऑटोमैटिक और आईएमटी (क्लच-लेस मैनुअल) गियरबॉक्स मिलता है। डीजल मॉडल को 100 एचपी पावर 1.5 लीटर का चार सिलेंडर वाला इंजन देता है और इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले और ह्यूंदै के 'ब्लूलिंक' कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ दिया गया है। इसमें 7 स्पीकर बॉस साउंड सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, सनरूफ और एंबिऐंट लाइंटिंग भी मिलती है।