
नई दिल्ली । पिछले महीने देश में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे लेकिन नए फसल के आने के बाद संतुलन ठीक हो रहा है। नए आलू की शुरूआत पंजाब से हुई थी। अब उत्तर प्रदेश में भी खेतों से आलू उखड़ने लगे हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में भी आलू की नई फसल आ गई है। इससे अभी ही इसके दाम में 10 से 30 फीसदी की कटौती हो चुकी है। कारोबारियों का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में इसके दाम में 30 फीसदी से ज्यादा कटौती होने वाली है। आलू की नई फसल आने से आगरा की आलू मंडी में थोक रेट में गिरावट आ गई है। अब आलू 25-26 रुपये किलो आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं। यही आलू एक सप्ताह पहले 38 रुपये प्रति किलो मिल रहे थे। कारोबारियों का कहना है कि जिस तरह से नए आलू की आवक बढ़ रही है, उसे देखते हुए अगले कुछ दिनों में इसका भाव 20 रुपये के अंदर होगा।
मेरठ की नवीन सब्जी मंडी में आलू की आवक बढ़ गई है। जिससे दामों के गिरावट आई है। बीते गुरुवार को मंडी में आलू 25 रुपये प्रति किलो बिका था। जबकि इसी मंडी में यही आलू पिछले दिनों 35 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रहे थे। थोक मार्केट में आलू के दाम गिरने से उसका असर खुदरा बाजार में भी दिखना शुरू हो गया है। नवीन सब्जी मंडी के अध्यक्ष भूषण शर्मा के मुताबिक आलू की आवक पंजाब, हाथरस जैसे क्षेत्रों से शुरू हो गई है। जिससे दाम गिर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में दाम 20 रुपये से भी नीचे जा सकते हैं। थोक मंडी में आलू के दाम भले ही 25 रुपये किलो पर आ गए हों, लेकिन अभी भी फुटकर में इसके दाम नहीं घटे हैं। गाजियाबाद में इस इस पहाड़ी आलू पुराना 50 रुपये किलो जबकि नया आलू 45 रुपये किलो बिक रहा है। बिहार के मुंगेर ओर जमालपुर में आलू 50 रुपये किलो बिक रहा है तो दरभंगा जिले में इसकी कीमत 45 रुपये किलो है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, आसनसोल आदि में भी यह 45 से 50 रुपये किलो के भाव पर बिक रहा है। यूपी कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल का कहना है कि उत्तर प्रदेश के कोल्ड स्टोरेज से आलू का पुराना स्टॉक लगभग निकल चुका है। अभी जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक खेतों में आलू की खुदाई शुरू हो गई है और दाम में खासी कमी आ चुकी है। कुछ और दिन बीतेंगे तो आलू की नई फसल बड़े पैमाने पर बाजार में आ जाएगी।