
मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार शुक्रवार को 447 अंक की बढ़त के बाद पहली बार 45,000 अंक के ऊपर पहुंचा है। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में यह उछाल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद हुई भारी लिवाली (खरीददारी) के कारण आया है। खरीददारी हावी होने से निफ्टी भी ऊपर आया है। दिन भर के कारोबार के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 45,148.28 अंक के उच्चतम स्तर जाने के बाद अंत में 446.90 अंक करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ 45,079.55 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 125.65 अंक तकरीबन 0.95 फीसदी बढ़कर 13,258.55 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 13,280.05 अंक के उच्च स्तर तक पहुंचा। सेंसेक्स में शामिल आईसीआईसीआई बैंक सबसे अधिक लाभ में रहा। इसका शेयर करीब चार फीसदी बढ़ा। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान युनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, एलएंडटी, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक भी लाभ में रहे।
हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनजर्व, एचसीएल और एचडीएफसी में गिरावट रही। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने जब तक जरूरत है, तब तक मौद्रिक नीति के लिए नरम रुख रखने का निर्णय किया है। यह कम से कम चालू वित्त वर्ष और संभव है कि अगले साल भी जारी रह सकता है।