
नई दिल्ली । निसान इंडिया कंपनी ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट लॉन्च कर दी है। निसान मैग्नाइट को इंडिया में 6 लाख रुपये से कम कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 9 लाख के आसपास रह सकती है। निसान इंडिया निसान मैग्नाइट को एक्सई, एक्सएल, एक्सवी और एक्सवी प्रिमियम जैसे 4 वेरियंट्स में लॉन्च करेगी, जिनमें एक्सई बेस वेरियंट है और एक्सवी प्रिमियम टॉप वेरियंट है।
माना जा रहा है कि निसान मैग्नाइट के चारों वेरियंट्स के कुल 10 मॉडल भारत में लॉन्च किए जाएंगे, जिनकी कीमत 5.5 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये तक हो सकती है। इस कार की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू हो चुकी है और आप 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर इसे बुक करा सकते हैं। इस कार को वाइट, रेड, सिल्वर, ब्राउन, ब्लैक, ब्लू/वाइट, रेड/ब्लैक और वाइट/ब्लैक जैसे 8 शेड्स में लॉन्च किए जाने की खबर है। निसान मैग्नाइट को दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किए जाने की खबरें आ रही हैं, जिनमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर नेचरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 6,250आरपीएम पर 71बीएचपी की पावर और 3,500 आरपीएम पर 96 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
वहीं इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का दूसरा इंजन 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में 99 बीएचपी की पावर और 160 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला इंजन 99बीएचपी की पावर और 152 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट की भारत में टाटा नेक्सॉन, किआ सॉनेट, ह्युंदै वेन्यू, फोर्ड इकोस्पोर्ट और रेनो डस्टर समेत कई अन्य एसयूवी को टक्कर देगी।