YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

नवंबर में किआ सॉनेट की 11,417 यूनिट्स की बिक्री  -भारतीय बाजार पर कब्जा करने की कोशिश में कंपनी

नवंबर में किआ सॉनेट की 11,417 यूनिट्स की बिक्री  -भारतीय बाजार पर कब्जा करने की कोशिश में कंपनी

नई दिल्ली ।अपनी नई कार किआ सेल्टोज  की बंपर बिक्री करने वाली किआ मोटर्स अब किआ सोनेट के जरिये भारतीय बाजार पर कब्जा करने की कोशिश में है। बीते महीने यानी नवंबर में किआ सॉनेट की कुल 11,417 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बेहद जबरदस्त है। किआ मोटर्स का दावा है कि किआ सॉनेट 4 मीटर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नवंबर 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। 
सॉनेट की जबरदस्त बिक्री का ही असर है कि पिछले साल के मुकाबले कंपनी ने इस साल नवंबर में 50 फीसदी ग्रोथ दर्ज कराई है। बीते नवंबर में किआ मोटर्स की इन धांसू कारों की 21,022 यूनिट बिकीं, जिनमें 11,417 यूनिट किआ सॉनेट है और 9,205 यूनिट किआ सेल्टॉस। बाकी 400 यूनिट किआ कार्निवल की बिक्री हुई है। किआ सॉनेट लॉन्च के बाद से ही छाई हुई है और ह्युंदै क्रेटा, ह्युंदै वेन्यू, एमजी हेक्टर, टाटा नेक्सॉन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, रेनो डस्टर समेत अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी को कड़ी टक्कर दे रही है। बीते सितंबर में लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही किआ सॉनेट की 50,000 से ज्यादा बुकिंग्स आ गई थी, जिनमें सबसे ज्यादा 60 पर्सेंट पेट्रोल वेरियंट की है और 40 पर्सेंट डीजल वेरियंट की। इनमें 56 पर्सेंट बुकिंग्स मैनुअल ट्रांसमिशन वाले कार्स की है।
 भारत में किआ सॉनेट को 6.72 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, वहीं इस एसयूवी के टॉप मॉडल की कीमत 13 लाख रुपये है। किआ सॉनेट के डीजल वेरियंट की कीमत 8.06 लाख रुपये से शुरू होती है। फिलहाल भारतीय कार मार्केट में किआ मोटर्स की 3 कारें बिक रही हैं, जो कि एसयूवी किआ सेल्टॉस, प्रीमियम एमपीवी किआ कार्निवल और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सॉनेट है। 
 

Related Posts