YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

धान की फसल की खरीद एमएसपी की कीमत पर 20% अधिक हुई - पीयूष गोयल

धान की फसल की खरीद एमएसपी की कीमत पर 20% अधिक हुई - पीयूष गोयल

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस साल धान की फसल की खरीद एमएसपी की कीमत पर 20% अधिक हुई है। मंत्री ने कहा कि अभी तक 32 लाख किसान इससे लाभान्वित हुए और किसानों को 62,921 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।  
गोयल ने ट्वीट किया, 'किसानों के हितों के लिये निरंतर कार्यरत पीएम मोदी की सरकार द्वारा इस वर्ष अभी तक देश में 333।26 एलएमटी  धान की खरीद समर्थन  मूल्य पर की गयी, जो इसी अवधि में पिछले वर्ष की अपेक्षा 20% अधिक है। अभी तक 32 लाख किसान इससे लाभान्वित हुए, और 62,921 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।'
ज्ञात रहे  कि कृषि कानूनों को लेकर पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र सरकार की शनिवार को पांचवे दौर की बातचीत में भी कोई समाधान नहीं निकला। अब 9 दिसंबर को सरकार और किसान संगठनों के बीच फिर से बातचीत होगी। 
किसान नेताओं ने बताया कि सरकार ने बैठक के दौरान कई बार संशोधन को लेकर चर्चा की कोशिश की लेकिन हमने नहीं मानी। कई नेताओं ने बताया कि काफी देर तक सरकार के एक ही बात को दोहराने पर किसान नेताओं ने हां या ना के पर्चे लिखकर बैठक में सामने रख दिए और काफी देर तक कोई जवाब नहीं दिया।
 

Related Posts