YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

लगातार पांचवें दिन पेट्रोल पहुंचा 90 के पार

लगातार पांचवें दिन पेट्रोल पहुंचा 90 के पार

नई ‎दिल्ली । पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है। रविवार 06 ‎दिसंबर को लगातार पांचवें दिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल 28 पैसे और डीजल की कीमतों में 30 पैसे तक की बढ़ोतरी कर दी है। मुंबई में तो पेट्रोल बढ़कर 90.05 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल के दाम 30 पैसे बढ़कर 80.23 रुपए प्रति लीटर हो गए है। दिल्ली में 20 नवंबर से अब तक 14 किस्तों में पेट्रोल 2.35 रुपए महंगा हो गया है, जबकि डीजल 3.15 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 20 पैसे बढ़कर 83.41 रुपए और 29 पैसे बढ़कर 73.61 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले अक्टूबर महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। जबकि अगस्त में पेट्रोल और इसके पहले जुलाई माह में डीजल के रेट में बढ़ोतरी की गई थी। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 50 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है। पिछले एक महीने में कच्चे तेल के भाव तेज उछाल आया है। कोलकाता में रविवार को पेट्रोल 84.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.18 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल का भाव 25 पैसे बढ़कर 86.25 रुपए लीटर और डीजल के दाम 28 पैसे बढ़कर 78.97 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए। तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे तेल की कीमतों की समीक्षा करती हैं।
 

Related Posts