
मुंबई, । पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को मुंबई में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80 रुपये प्रति लीटर पार कर गया. इसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ता नज़र आ रहा है. 20 नवंबर से 15वीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण शुरू के बाद से ही मुंबई लोकल ट्रेन आम आदमी के लिए बंद है. ऐसे में लोग वाहनों से सफर कर रहे हैं. सोमवार को मुंबई में पेट्रोल प्रति लीटर 90 रुपये और डीजल 80 रुपये पहुंच गया. आम आदमी इससे परेशान हैं. जानकारों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में दाम और बढ़ सकते हैं. बहरहाल कोविड के बाद से आर्थिक हालात से आम आदमी परेशान है और ऐसे में पेट्रोल तथा डीजल के दाम में हुई बढ़ोतरी ने लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं.