
नई दिल्ली । प्रसिद्ध वैश्विक ई-कामर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने अमेरिका के बाद अब भारत में भी अपनी प्राइम वीडियो में वॉच पार्टी फीचर की सुविधा शुरू कर दी है। अमेजन ने जुलाई में अमेरिका में प्राइम वीडियो यूजर्स के लिए वॉच पार्टी का फीचर लॉन्च किया था। अब कंपनी इसे भारत में भी लाने जा रही है। अमेजन प्राइम वीडियो मेंबर्स के लिए ये वॉच पार्टी फीचर फ्री है और सभी यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। वॉच पार्टी फीचर के तहत आप 100 लोगों के साथ अमेजन प्राइम वीडियो देख सकते हैं। हालांकि इसके लिए सभी यूजर्स के पास अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है। वॉच पार्टी फीचर के तहत एक दूसरे के साथ प्राइम वीडियो पर फिल्में और वेब सीरीज देखते हुए चैटिंग भी कर सकते हैं। ये फीचर दो वेब ब्राउजर तक ही सीमित है। गूगल क्रोम और फायरफॉक्स ब्राउजर से आप इस फीचर को यूज कर सकते हैं। फिलहाल इंटरनेट एक्सप्लोरर और सफारी ब्राउजर में इसका सपोर्ट नहीं है। भारत में अमेजन प्राइम मेंबरशिप प्रति माह 129 रुपये या प्रति वर्ष 999 रुपये से शुरू होती है।
वॉच पार्टी के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम या फायफॉक्स ब्राउजर ओपन करके प्राइम वीडियो की वेबसाइट पर जाकर अपने अमेजन अकाउंट से लॉग इन करें। यहां आपको प्राइम मेंबर्स को वॉच पार्टी का ऑप्शन दिखेगा। फिर किसी भी फिल्म, सीरियल या वेब सीरीज को सेलेक्ट करने के बाद उसके थंबनेल के नीचे आपको वॉच पार्टी का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां क्लिक करने के बाद आप जिसके साथ कंटेंट देखना हैं उन्हें ऐड कर सकते हैं। कंप्यूटर पर गूरल क्रोम या फायरफॉक्स ब्राउजर का यूज करते हुए आपने जिन्हें लिंक भेजा है वो भी उस कंटेंट तक पहुंच जाएगा। इसके लिए उनके पास अमेजन प्राइम मेंबरशिप होना चाहिए।