YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एडीबी शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा के लिए देगा 30 करोड़ डॉलर

एडीबी शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा के लिए देगा 30 करोड़ डॉलर

नई ‎दिल्ली । एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कहा कि उसने भारत में शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था को सुदृढ़ करने और उसमें सुधार के लिए 30 करोड़ डॉलर (करीब 2,200 करोड़ रुपये) के कर्ज की मंजूरी दी है। इस कार्यक्रम से 25.6 करोड़ शहरी आबादी को लाभ होने की उम्मीद है। एडीबी ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी से भारत की स्वास्थ्य प्रणाली पर दबाव बढ़ा है और इससे उसकी कमजोरियों को सामने आई हैं। उसने कहा कि इसके जवाब में सरकार ने प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना शुरू की है। इसका मकसद सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाना है। कर्ज के अलावा गरीबी उन्मूलन के लिए एडीबी के जापान कोष से कार्यक्रम के क्रियान्वयन और समन्वय, क्षमता निर्माण, नवप्रवर्तन आदि के लिए 20 लाख डॉलर की तकनीकी सहायता भी उपलब्ध कराएगा। 
 

Related Posts