YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 न्यू क्लासिक 350 नए अवतार में होगी लांच -एडवांस फीचर्स और बेहतर लुक में आएगी नजर

 न्यू क्लासिक 350 नए अवतार में होगी लांच -एडवांस फीचर्स और बेहतर लुक में आएगी नजर

नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी सबसे पॉप्युलर क्रूजर बाइक में से एक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है। यह बाइक काफी अडवांस फीचर्स के साथ ही बेहतर लुक में आएगी। 2021 क्लासिक 350 की खास बात ये होगी कि रॉयल एनफील्ड इस बाइक में अपनी हालिया लॉन्च बाइक मीटियर 350 के कई फीचर्स जोड़ने वाली है, जिससे यब बाइक भले ही नाम से क्लासिक लगे, लेकिन फीचर्स के मामले में नेक्स्ट जेनरेशन की होने वाली है।
चेन्नै बेस्ड बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 को वर्षों पहले लॉन्च किया था और तब से यह बाइक खासकर भारत में बाइक लवर्स के बीच पॉप्युलर है। अब कंपनी इसमें काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव करने इसे नए अवतार में पेश करने वाली है। बीते दिनों कई बार यह बाइक सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गई, जिसमें नए फीचर्स की झलक दिखी। माना जा रहा है कि नई क्लासिक 350 को मीटियर 350 की तरह ही जे प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है, जिसमें डबल क्रैडल चेचिस देखने को मिलेगा। न्यू जेनरेशन क्लासिक 350 में सबसे बड़ा बदलाव जो देखने को मिलेगा, वो है बेहतर इंजन। नई क्लासिक 350 की सबसे खास बात ये होने वाली है कि इसमें मीटियर 350 की तरह ही नई ट्रीपर नेवीगेशन ‎  ‎सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिये राइडर अपने स्मार्टफोन में रॉयल एनफील्ड एप डाउनलोड कर नेविगेशन समेत अन्य फीचर्स का लाभ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की मदद से उठा सकते हैं। 
रॉयल एनफील्ड नई क्लासिक 350 के जरिये हालिया लॉन्च होंडा हाइनेस सीबी350 समेत इस रेंज की अन्य बाइक्स को टक्कर देने की कोशिश करेगी। रॉयल एनफील्ड इस बाइक को 349 सीसी की नई सिंगल सिलिंडर एयर कूलर लॉन्ग स्ट्रोक इंजन के साथ पेश करेगी, जो 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। नई क्लासिक 350 में राइडिंग के वक्त ज्यादा वाइब्रेशन देखने को नहीं मिलेगा और उससे लोगों को यह बाइक चलाने में काफी मजा आएगा। 
 

Related Posts