YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 सैमसंग ला रही 600 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन -यह दावा टिप्सटर ने ट्वीट के ज़रिये किया  

 सैमसंग ला रही 600 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन -यह दावा टिप्सटर ने ट्वीट के ज़रिये किया  

नई दिल्ली । साउथ कोरियाई दिग्गज कंपनी सैमसंग 600 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर पर काम कर रही है। इस बात का दावा टिप्सटर ने ट्वीट के ज़रिये किया गया है। आईसीई यूनिवर्स ने अपने ट्वीट में लिखा कि साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी कंपनी 600 एमपी सेंसर पर काम कर रही है। इसके साथ ही टिप्सटर ने फोटो भी शेयर की है, जो कि किसी प्रेजेंटेशन का हिस्सा या फिर किसी कंपनी का डॉक्यूमेंट लग रहा है। इसमें बताया गया है कि सैमसंग 600 मेगापिक्सल सेंसर पर काम कर रहा है, क्योंकि 4के और 8के वीडियो रिकॉर्डिंग का ट्रेंड पॉपुलर होने वाला है। 
बड़े कैमरा सेंसर से वीडियो को ज़ूम करने पर भी क्वालिटी खराब नहीं होती है और ऐसे में 4के और 8के रिकॉर्डिंग बनाई जाती है, ताकि वीडियो क्वालिटी बरकरार रखी जा सके। 600 मेगापिक्सल कैमरा स्मार्टफोन पर ज़्यादा जगह लेगा। ट्वीट के साथ दी गई फोटो के मुताबिक आईसोसेल कैमरा बंप जैसी दिक्कत ठीक हो जाएगी। मौजूदा समय में अगर कंपनी ने इसपर काम करना शुरू भी कर दिया है तो अभी सेंसर के सैमसंग स्मार्टफोन में आने में थोड़ा समय लग सकता है। सैमसंग अगले साल 2021 से अपने प्रीमियम फोन गैलेक्सी नोट  को बंद कर सकती है। इस बात की चर्चा काफी समय से चल रही है, और हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा भी हो गया है कि कंपनी के गेलेक्सी नोट सीरीज़ को बंद करने की क्या वजह है। 
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी की वजह से हाई-एंड स्मार्टफोन की मांग में तेज गिरावट की वजह से कंपनी ये फैसला ले रही है। हालांकि कंपनी ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। बता दें ‎कि अभी तक आपने स्मार्टफोन्स में 48 मेगापिक्सल, 64 मेगापिक्सल और 108 मेगापिक्सल जैसे हाई टेक कैमरे पाएं हैं, लेकिन अब सैमसंग ने 600 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर की तैयारी सभी कंपनियों को तगडा चैलेंज ‎किया है। आने वाले समय में कंप‎नियों के बीच होने वाले इस चैलेंज का फायदा ग्राहकों को ‎मिलेगा।
 

Related Posts