
मुंबई । 1अमेरिकी मुद्रा में तेजी और घरेलू शेयर बाजार के कमजोर प्रदर्शन के चलते रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे टूटकर 73.68 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.68 पर खुला, जो पिछले बंद के मुकाबले 11 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे की मजबूती के साथ 73.57 पर बंद हुआ था।