
नई दिल्ली । मारुति सुजुकी की पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी वितारा ब्रेझा की बिक्री पिछले साल नवंबर के मुकाबले करीब 35 फीसदी घट गई है। वहीं लॉन्च के तुरंत बाद ही किआ की पॉप्युलर 4 मीटर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सॉनेट ने कई कारों को नवंबर महीने में बिक्री के मामले में पछाड़ दिया है। भारत में अलग-अलग कंपनियों की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की जंग काफी आगे बढ़ चुकी है और इसमें किआ सोनेट की एंट्री के बाद बहुत कुछ बदल गया है!
मारुति सुजुकी ने बीते महीने यानी नवंबर 2020 में विटारा ब्रेजा की कुल 7,833 यूनिट सेल की, जो कि पिछले साल नवंबर के मुकाबले 35 फीसदी कम है। मारुति सुजुकी ने नवंबर 2019 में कुल 12,033 विटारा ब्रेजा बेची थी। बीते नवंबर में किआ की हालिया लॉन्च किआ सॉनेट सबसे ज्यादा बिकी, जो कि कुल 11,417 यूनिट है। कुल सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस कार का पिछले महीने शेयर 25 फीसदी से ज्यादा रहा। किआ सॉनेट के बाद नवंबर 2020 में सबसे ज्यादा जलवा ह्युंदै वेन्यू का रहा, जहां इस कार की 9,270 यूनिट की बिक्री हुई।बीते महीने बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर रही टाटा नेक्सॉन। टाटा मोटर्स ने नवंबर में 6,032 नेक्सॉन बेचीं। उसके बाद महिंद्रा की एक्सयूवी300 का नंबर आता है, जिसकी 4,458 यूनिट नवंबर 2020 में बिकीं। मारुति सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप में इस साल लॉन्च हुई अर्बन क्रूजर का भी भारत में जलवा दिख रहा है और बीते नवंबर में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के रिब्रैंडेड वर्जन की कुल 2,832 यूनिट बिकीं। अर्बन क्रूजर के बाद फोर्ड की पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी इकोस्पोर्ट का नंबर आता है, जिसकी 1,590 यूनिट नवंबर 2020 में बिकीं। होंडा की डब्ल्यूआरवी की 958 यूनिट नवंबर 2020 में बिकीं। हाल ही में लॉन्च निसान मैगनाइट के आने से अब भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में और ज्यादा कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा, क्योंकि निसान ने 5 लाख रुपये से भी कम में मैग्नाइट लॉन्च किया है, ऐसे में हैचबैक कारों के ग्राहकों का भी मैग्नाइट की तरफ ध्यान जाएगा और आने वाले समय में कई कारों की बिक्री प्रभावित होंगी।
बता दें कि किआ सॉनेट के आने के बाद विटारा ब्रेजा समेत अन्य कारों की बिक्री पर काफी असर पड़ा है। जहां विटारा ब्रेजा की अक्टूबर 2020 में 12.078 यूनिट बिकी थी, वहीं नवंबर में इसकी 7,833 यूनिट ही बिक पाई। मंथली ग्रोथ के मामले में मारुति सुजुकी की इस कार को 35 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ। ह्युंदै वेन्यू को छोड़कर बाकी सभी कारों की बिक्री नवंबर महीने में प्रभावित हुई।